भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के लिए तीन लाख से अधिक सुझाव मिले : उप्र के उपमुख्यमंत्री मौर्य

नयी दिल्ली,उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में उसके घोषणापत्र के लिए तीन लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और यह देश के लोगों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा।

भाजपा की घोषणापत्र समिति के सदस्य मौर्य ने कहा कि समिति प्राप्त सुझावों पर चर्चा करेगी और दस्तावेज को जल्द ही अंतिम रूप देगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भाजपा की घोषणापत्र समिति ने इससे पहले दिन में अपनी पहली बैठक की।

मौर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज एक बैठक हुई लेकिन मैं इसका विवरण साझा नहीं कर सकता… मैं केवल यह कह सकता हूं कि गंभीर विचार-विमर्श करने के बाद, हम अपने घोषणापत्र में केवल वही वादे करेंगे जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को भाजपा पर भरोसा है कि वह जो कहती है, वह करती है। हम वह नहीं कहते जो हम नहीं कर सकते।’’

मौर्य ने कहा कि भाजपा ने एक अभियान चलाया और घोषणापत्र के लिए लोगों के सुझाव मांगे।

उन्होंने कहा, ‘‘घोषणापत्र में क्या प्रस्तावित किया जाना चाहिए, इस पर तीन लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। 3,000 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने अपने सुझाव भेजे हैं। नमो ऐप के माध्यम से भी सुझाव आए हैं और साथ ही मिस्ड-कॉल नंबर के माध्यम से भी सुझाव आए हैं जो इस उद्देश्य के लिए जारी किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि भाजपा हमेशा देश के विश्वास के प्रति ईमानदार रही है और आगे भी बनी रहेगी।’’