भाजपा का एकमात्र उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल को जेल में रखना : सुनीता केजरीवाल

2024_4image_15_06_3726156177867867

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसका एकमात्र उद्देश्य लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पति को जेल में रखना है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया था। उन पर कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति बनाने से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।

एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राउज एवेन्यू अदालत से बाहर निकलते समय सुनीता केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनसे (अरविंद केजरीवाल से) 11 दिनों तक पूछताछ की गई, पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है। उन्हें जेल में क्यों रखा गया है?’’

उन्होंने कहा,‘‘उनका (भाजपा) एक ही उद्देश्य है – लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें (अरविंद केजरीवाल) जेल में डालना। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।’’