राजस्थान में दो साल में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार : मुख्यमंत्री शर्मा

0
dew2wsdwa

जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले दो साल में राज्य की कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अपराधों की संख्या में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था की निर्णायक भूमिका है।

शर्मा ने बृहस्पतिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में ‘विकसित भारत में पुलिस व्यवस्था’ विषय पर आयोजित एक राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में राज्य की कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वर्ष 2023 के मुकाबले अपराधों की संख्या में 15 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 25 प्रतिशत, लूट के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अत्याचार के मामलों में 28 प्रतिशत की कमी आई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशिक्षण के नवाचारों ने राज्य को एक नयी पहचान दिलाई है।

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार के उपक्रम क्षमता विकास आयोग द्वारा राजस्थान पुलिस अकादमी को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया गया है। यह अकादमी सभी राज्यों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्राप्त करने वाली प्रथम अकादमी बनी है।

शर्मा ने पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसी समर्पित भाव से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए पुलिसिंग को मजबूत करें और नयी आपराधिक न्याय प्रणाली के क्रियान्वयन में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी न्याय संहिता में त्वरित न्याय की अवधारणा से लोगों का विश्वास और मजबूत हो रहा है। इन तीनों नए कानूनों के क्रियान्वयन के तहत प्रदेश में चरणबद्ध रूप से सात वर्ष से अधिक सजा वाले मामलों में जांच एफएसएल के माध्यम से कराने के लिए थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही प्राथमिकी, ई-प्राथमिकी और आरोप-पत्र के ई-रिकॉर्ड को अद्यतन से लेकर अदालत के निर्णय तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है।

शर्मा ने कहा कि संगठित अपराध को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है तथा इन पर पूरी तरह अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। किसी भी प्रदेश में विकास एवं निवेश सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के बिना संभव नहीं है।

शर्मा ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए पुलिस को रचनात्मक और सकारात्मक दृष्टिकोण वाले व्यक्तियों एवं समूहों से जुड़ने के लिए तंत्र विकसित करना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए समर्पित भाव से काम किए जा रहे हैं। पुलिस को अपने दायित्वों को सार्थक बनाते हुए नवाचार को अपनाना होगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ई-विजिटर्स पोर्टल एवं ई-जीरो एफआईआर की शुरुआत की एवं राजस्थान पुलिस प्राथमिकता-2026 पुस्तिका का विमोचन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *