एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में स्‍थापित हो चुकी हैं अनुजा साठे

anuja-sathe2

इन दिनों एक्‍ट्रेस अनुजा साठे राजनीतिक ड्रामा शो ‘महारानी 3’ को लेकर काफी चर्चाओं में है। इस शो में कीर्ति सिंह के बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार में उनका काम हर किसी को, खूब पसंद आ रहा है।

अनुजा के लिए ‘महारानी 3’ में निभाया गया कीर्ति सिंह का किरदार इसलिए भी चुनौतीपूर्ण था क्‍योंकि वह उनकी रियल और रील लाइफ के बीच एकदम विरोधाभासी था।

कीर्ति का किरदार जहां एक बिलकुल शांत और संतुलित लड़की का है, वहीं व्यक्तिगत जीवन में अनुजा इसके एकदम विपरीत अपने मन की बात खुलकर कहना पसंद करती है लेकिन अनुजा ने उस चुनौती पर खुद को साबित करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया।

अनुजा ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में करते हुए ‘शोभा यात्रा’ और ‘उत्तर रात्रि’ जैसे कुछ लोकप्रिय मराठी नाटकों में काम किया।

इसके बाद वह अग्निहोत्र (2010) मंडला डॉन घडीचा देव  (2011) सुवासिनी  (2011-2012) लागोरी मैत्री रिटर्न्स  (2013-15) विसवा- एक घर मनसरखा (2013) जैसे शोज के साथ मराठी टेलीविजन में नजर आईं।

अनुजा ने मराठी मुख्यधारा सिनेमा के लिए ‘आसा मी आशी ती’ (2013) ‘राखनदार’ (2014) ‘भो भो’ (2014) ‘घंटा’ (2015) ‘कॉफ़ी अनी बरच कहि’ (2015) और ‘मी पैन सचिन’ (2019) जैसी फिल्‍में कीं।

‘बाजीराव मस्तानी’ (2015) ‘ब्लैकमेल’ (2018) ‘परमाणु: द स्‍टोरी ऑफ पोखरण’ (2018) जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी अनुजा साठे ने हिंदी टेलीवीजन के लिए स्टार प्लस के प्राइमटाइम सोप ओपेरा ‘तमन्ना’ (2016) में धारा की भूमिका से शुरूआत की थी।

उसके बाद से अब तक वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लिए ‘पेशवा बाजीराव’ (2017) कलर्स टीवी के  लिए ‘खूब लड़ी मर्दानी…झाँसी की रानी’ (2019) एमएक्स प्लेयर  के लिए ‘एक थी बेगम’ (2020) सोनी लिव के ‘महारानी 1’ (2021) ‘महारानी 2’ (2022) और  और ‘महारानी 3’ (2024) में नजर आ चुकी है।

अनुजा ने जिस तरह और जिस अंदाज में हिस्‍टोरीकल सीरीज ‘पेशवा बाजीराव’ (2017) में बाजीराव की मां, राधाबाई, ‘खूब लड़ी मर्दानी…झाँसी की रानी’ (2019) में जानकीबाई, ‘एक थी बेगम’ (2020) में माफिया रानी और ‘महारानी 1’ (2021), ‘महारानी 2’ (2022) और  ‘महारानी 3’ (2024) में कीर्ति सिंह के यादगार किरदार निभाए, उसके बाद वह एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में पूरी तरह स्‍थापित हो चुकी हैं।

अनुजा साठे ने अभिनेता सौरभ गोखले से 2013 में शादी शादी की थी। सौरभ से अनुजा की मुलाकात एक शो ‘मंडला डॉन घडीचा दाव’ के सेट पर हुई।