* गुलाब जल का प्रयोग त्वचा में कसाव लाने के साथ त्वचा में निखार लाता है। * शहद में केसर मिक्स करके त्वचा पर लगायें, इसके प्रयोग से त्वचा की रंगत में आश्चर्यजनक निखार आयेगा। * गाजर को कसकर उस गूदे को त्वचा पर मलें, इसके प्रयोग से त्वचा की रंगत में निखार आयेगा। * ग्लिसरीन में गुलाब जल मिक्स करके पैक की भांति चेहरे पर लगायें, इसके प्रयोग से त्वचा नर्म और मुलायम बनती हैं। * शीत ऋतु में त्वचा यदि शुष्क और रूखी हो गई हो तो गुलाब की ताज़ा पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें चुटकी भर पिसी हल्दी मिक्स कर के लगायें, इसके प्रयोग से त्वचा में निखार आता है। * हल्दी में तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट-सा बना लें और उस मिश्रण को पैक की भांति त्वचा पर लगभग बीस मिनट तक लगाकर रखें, इसके प्रयोग से त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा में निखार आता है।