लखनऊ सुपर जायंट्स में डेविड विली की जगह मैट हैनरी

matthenry-1711790325

नयी दिल्ली, लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को इंग्लैंड के आल राउंडर डेविड विली की जगह अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी को शामिल किया।



हैनरी अपने 1.25 करोड़ रुपये के ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) में लखनऊ की टीम से जुड़ेंगे।



विली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया था।

वह पिछले साल नीलामी में लखनऊ की टीम से जुड़े थे, इससे पहले उन्होंने 2022 और 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था।