कांग्रेस ने के वी गौतम को कोलार लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार

whatsappimage2024-03-18at19.54.01-171077245971116_9

बेंगलुरु,कांग्रेस ने शनिवार को के वी गौतम को कोलार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया जिसके बाद इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर विवाद खत्म हो गया।

गौतम बेंगलुरु सेंट्रल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।

कोलार के रहने वाले गौतम बेंगलुरु के पूर्व महापौर के वी विजय कुमार के बेटे हैं।

गौतम की उम्मीदवारी तभी से चर्चा में थी जब से कोलार इकाई में असंतोष पनपने लगा था और जिले के पांच कांग्रेस विधायकों और कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के एच मुनियप्पा ने इस मुद्दे पर इस्तीफा देने की धमकी दी थी।

मुनियप्पा चाहते थे कि उनके दामाद चिक्का पेद्दन्ना को कोलार से मैदान में उतारा जाए और उन्होंने उनके लिए कड़ी पैरवी की।

एमसी सुधाकर सहित पांच विधायकों ने धमकी दी कि अगर पेद्दन्ना को टिकट दिया गया तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

एक और विधायक ने कहा कि वह ‘अंतिम फैसला’ लेने से पहले नतीजे का इंतजार करेंगे।

मुनियप्पा के अड़ियल रुख को नजरअंदाज करते हुए पार्टी ने गौतम को कोलार सीट से अपना उम्मीदवार चुना।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोलार सीट अपने सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) के लिए आरक्षित की है, जिसने एम मल्लेश बाबू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।