नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के वह पुरोधा रहे और अदम्य भावना व स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके द्वारा स्थापित इंडिया हाउस ने विदेशों में स्वतंत्रता संग्राम के लिए अलख जगाने का काम किया। जैसा कि हम उनके योगदान को याद करते हैं, आइए हम उन आदर्शों को बनाए रखने का भी संकल्प लें जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी।’’
चार अक्टूबर, 1857 को गुजरात के मांडवी में जन्मे वर्मा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लंदन में इंडियन होम रूल सोसायटी, इंडिया हाउस और द इंडियन सोशलॉजिस्ट की स्थापना की थी।
उनका निधन 1930 को जिनेवा के एक अस्पताल में हो गया था। उनका पार्थिव शरीर अन्तरराष्ट्रीय कानूनों के कारण भारत नहीं लाया जा सका और वहीं उनकी अन्त्येष्टि कर दी गयी। उनकी अस्थियों को जिनेवा की सेंट जॉर्ज सिमेट्री में सुरक्षित रख दिया गया था। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी 2003 में जिनेवा गए और वर्मा की अस्थियां भारत लेकर आए थे।