फल्कबर्ग के गोल से जर्मनी ने नीदरलैंड का 2-1 से हराया

woamn1-800x445

फ्रैंकफर्ट, स्थानापन्न खिलाड़ी निकलास फल्कबर्ग के गोल से जर्मनी ने मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में नीदरलैंड को 2-1 से हरा दिया जिससे यूरोपीय चैंपियनशिप से पहले टीम का मनोबल बढ़ेगा।



नीदरलैंड के गोलकीपर बार्ट वरब्रुगेन ने 85वें मिनट में फल्कबर्ग के शॉट को रोकने का प्रयास किया लेकिन रीप्ले देखने पर पुष्टि हुई की गेंद गोल रेखा को पार कर चुकी थी।





जर्मनी की दो मैच में यह दूसरी जीत है। टीम ने शनिवार को फ्रांस को 2-0 से हराया था।



इस हार के साथ नीदरलैंड का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया।



नीदरलैंड को चौथे ही मिनट में जोइ वीरमैन ने बढ़त दिला दी थी लेकिन 11वें मिनट में मैक्सीमिलन मिटलस्टेड ने स्कोर 1-1 कर दिया।



फल्कबर्ग ने इसके बाद अंतिम मिनटों में गोल दागकर जर्मनी की जीत सुनिश्चित की।