असम: विधायक भरत चंद्र नारा ने कांग्रेस छोड़ी

गुवाहाटी,  असम के लखीमपुर जिले के नाउबोइचा के विधायक भरत चंद्र नारा ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस ने दो दिन पहले उदय शंकर हजारिका को लखीमपुर लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था, उसके बाद नारा ने पार्टी छोड़ दी। नारा को उम्मीद थी कि कांग्रेस इस सीट से उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रानी नारा को टिकट देगी।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पंक्ति का त्यागपत्र भेजा, जिसकी प्रति उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साझा की है। विधायक ने पत्र में लिखा है, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।”

नारा ने रविवार को असम कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।