पेरिस, रूस में कॉन्सर्ट हॉल में हमले और इसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा लिए जाने के बाद फ्रांस ने रविवार को अपनी सुरक्षा भी उच्चतम स्तर तक बढ़ा दी।
फ्रांसिसी प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ अधिकारी मॉस्को हमले की जिम्मेदारी आईएस द्वारा लिए जाने को लेकर और देश पर मंडरा रहे खतरों के चलते सतर्कता बरत रहे हैं।’’
राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने मॉस्को में शुक्रवार को हुए हमले के बाद आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री की ओर से सुरक्षा बढ़ाने की यह घोषणा की गई है। मॉस्को में हुए हमले में 130 से अधिक लोग मारे गये थे।
आईएस द्वारा फ्रांस को भी कई बार निशाना बनाया जा चुका है। सबसे चर्चित हमला वर्ष 2015 का है जब बाटाक्लान थिएटर में आतंकियों ने लोगों पर गोलीबारी की थी और उन्हें घंटों तक बंधक बनाए रखा था।