वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए क्रमश: डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने की प्रक्रिया के तहत लुइसियाना के प्राइमरी चुनाव में शनिवार को जीत हासिल कर ली।
बहरहाल, ट्रंप और बाइडन दोनों का ही राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी-अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनना तय हो चुका है।
बाइडन ने मिसौरी के डेमोक्रेटिक प्राइमरी का भी चुनाव लड़ा जिसके परिणाम अगले सप्ताह तक आने की संभावना है।
बाइडन और ट्रंप दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों को हरा चुके हैं।
इस साल पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन और ट्रंप फिर से आमने-सामने होंगे। बाइडन ने नवंबर 2020 में हुए चुनाव में ट्रंप को हरा दिया था।