चेन्नई, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया जिससे उनकी टीम आईपीएल के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने में सफल रही।
मुस्तफिजुर ने 29 रन देकर चार विकेट लिए जिससे चेन्नई की टीम आरसीबी को छह विकेट पर 173 रन पर रोकने में सफल रही। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता।
सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हम हमेशा परिस्थितियों और टीम के संतुलन पर गौर करते हैं। परिस्थितियां उसके (मुस्तफिजुर) अनुकूल थी लेकिन यह उस रणनीति से जुड़ा था जो हमने इस मैच के लिए तैयार की थी और आज उसने इस पर अच्छी तरह से अमल किया।’’
सिमंस ने पावर प्ले और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया।
उन्होंने कहा,‘‘तेज गेंदबाजों के संबंध में पावर प्ले और डेथ ओवरों में नियंत्रित गेंदबाजी करना खेल का बेहद महत्वपूर्ण पहलू होता है। इस बारे में हमारी केवल कौशल ही नहीं गेंदबाजों को विविधतापूर्ण गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण की सजावट और रणनीति के बारे में समझाने को लेकर काफी चर्चा होती है।’’