मियामी ओपन : कालिनिना ने वोज्नियाकी को हराया

Kalinina

मियामी गार्डन्स ,(एपी) यूक्रेन की 32वीं वरीयता प्राप्त अन्हेलिना कालिनिना ने हार की कगार पर पहुंचकर शानदार वापसी करते हुए दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी को 5 . 7, 7 . 5, 6 . 4 से हराकर मियामी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

आस्ट्रेलियाई ओपन 2018 चैम्पियन वोज्नियाकी ने दो साल बाद इसी टूर्नामेंट में टेनिस को अलविदा कह दिया था । वह दो बच्चों की मां बनने के बाद पिछले साल कोर्ट पर लौटी ।

वह इस महीने इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंची लेकिन दाहिने पैर में चोट के कारण शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक के खिलाफ मुकाबला दूसरे सेट में छोड़ना पड़ा ।

विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बीट्रिज हदाद मेइया भी धीमी शुआत से उबरते हुए डायने पैरी को 3 . 6, 6 . 1, 6 . 4 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई ।

महिला वर्ग के अन्य मैचों में 24वीं रैंकिंग वाली कैटी बूल्टर भी अगले दौर में पहुंच गई जब ब्रेंड एफ ने 7 . 6, 1 . 0 से पिछड़ने के बाद कोर्ट छोड़ दिया । मारिया सक्कारी , टेलर टाउनसेंड, अन्ना कालिन्स्काया , मेडिसन कीस भी अगले दौर में पहुंच गए ।

पुरूष वर्ग में केइ निशिकोरि को सेबेस्टियन ओफनेर ने 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।