जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की 2025 में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 70,554 इकाई

0
hbanner-tab-jsw-mg-motor-india-pvt-ltd-resize-768x732-a7542dd51f-ba7bc3aadd2405d3

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की कैलेंडर वर्ष 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 19 बढ़कर 70,554 इकाई रही।

मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर 2025 में उसकी थोक बिक्री 6500 इकाई रही जो इसके आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में निरंतर मांग को दर्शाता है।

कंपनी के अनुसार, ‘एमजी सेलेक्ट’ की थोक बिक्री मासिक आधार पर 38 प्रतिशत बढ़ी।

दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री एक लाख इकाइयों का आंकड़ा पार कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *