जेद्दा, अक्टूबर में हमास के साथ इजराइल का युद्ध शुरू होने के बाद से पश्चिम एशिया में अपने अत्यावश्यक मिशन के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह इजराइल की यात्रा करेंगे। हाल के सप्ताहों में दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है।
यह यात्रा अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों की नियोजित यात्राओं और संघर्ष की स्थिति पर सार्वजनिक रूप से गंभीर असहमति आने के बीच हो रही है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “इज़राइल में ब्लिंकन सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चल रही बातचीत पर इज़राइल सरकार के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। वह रफ़ाह सहित हमास की हार सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा करेंगे, ताकि नागरिक आबादी की रक्षा हो, मानवीय सहायता के वितरण में बाधा न आए और इज़राइल की समग्र सुरक्षा को बढ़ावा मिले।”
गाजा युद्ध में बढ़ती हताहतों की संख्या को लेकर अमेरिका और इजराइल के लगातार तनाव बढ़ रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन की उन चेतावनियों को नजरअंदाज करेंगे, जिनमें उन निर्दोष फलस्तीनियों की रक्षा के लिए विश्वसनीय योजनाओं के बिना रफ़ाह में बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान शुरू नहीं करने की बात कही गई है, जिन्होंने वहां शरण मांगी है।