नयी दिल्ली, दिल्ली यातायात पुलिस ने यहां हवाई अड्डे पर चंडीगढ़ से पहुंचे एक यकृत को द्वारका के एक अस्पताल में पहुंचाने के लिए 16 किलोमीटर का ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ से मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आईजीआई हवाई अड्डे पर यकृत को लाया गया था और इसे 18 मिनट में उक्त कॉरिडोर के रास्ते द्वारका स्थित आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारी ने बताया कि यकृत को लेकर जा रही एंबुलेंस की सुगम आवाजाही के लिए 35 यातायात कर्मी तैनात किए गए।
पुलिस के अनुसार, अस्पताल ने उन्हें बताया था कि चूंकि यकृत को बहुत ही संभाल कर लाना होगा अत: इसे 15 किलोग्राम वजन के एक सीलबंद बक्से में लाया जाएगा। अस्पताल ने पुलिस ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि यकृत एक्स किरणों के संपर्क में न आने पाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस साल ऐसे आठ ग्रीन कॉरिडोर और पिछले साल इस तरह के 24 ग्रीन कॉरीडोर बनाए तथा प्रतिरोपण के लिए मानवीय अंगों को गंतव्य तक पहुंचाया।