ओडिशा के मुख्यमंत्री ‘राक्षस राजा कंस के दरबार’ में पेश,सरकारी परियोजनाओं की जानकारी दी

0
sdwqsdewqa

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी “राक्षस राजा कंस के दरबार” में उपस्थित हुए और उन्होंने पौराणिक शासक (कंस) को सरकार की ओर से बरगढ़ जिले के लिए शुरू की गई 1,362 करोड़ रुपये की 123 विकास परियोजनाओं की जानकारी दी।

माझी मंगलवार रात बरगढ़ में आयोजित वार्षिक ‘धनु जात्रा’ उत्सव में शामिल हुए। यह उत्सव भगवान कृष्ण द्वारा राजा कंस को पराजित किए जाने की याद में मनाया जाता है।

‘धनु जात्रा’ के तहत हाथी पर सवार होकर मुख्यमंत्री कंस के ‘दरबार’ के तौर पर बनाए गए मंच पर पहुंचे जहां आभासी कंस ने उनसे मथुरा नगरी के विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। बरगढ़ को मथुरा के रूप में दर्शाया जाता है, जहां (मथुरा) भगवान कृष्ण ने लीलाएं की थीं।

मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि 1,362 करोड़ रुपये की लागत वाली 123 विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं और करीब 380 करोड़ रुपये की लागत वाली चार नई परियोजनाओं की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कंस को बताया कि जिले में 980.58 करोड़ रुपये की लागत वाली 85 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है, जबकि 382.26 करोड़ रुपये की लागत वाली 38 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।

माझी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ शुरू की हैं, जिसके तहत बरगढ़ की 3,41,614 महिलाओं को प्रति वर्ष 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।

इस पर कंस ने मुख्यमंत्री के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि धनु जात्रा भारत की “सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था” का एक मॉडल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *