नयी दिल्ली, भारत के महान क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने चमकदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल की जब उन्हें चीन के शंगराओ सिटी में विश्व बिलियर्ड्स संग्रहालय में ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।
पिछले साल नवंबर में 38 साल के भारतीय स्टार आडवाणी ने हमवतन सौरव कोठारी को हराकर 26वां आईबीएसएफ (अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ) खिताब जीता था।
आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं विश्व बिलियर्ड्स संग्रहालय में ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस शानदार यात्रा के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, वो अद्भुत रहा है जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि अपने देश और पूरे बिलियर्ड्स समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मैं कड़ी मेहनत करना और खेल के प्रति अपने समर्पण को जारी रखूंगा और हर किसी को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा। ’’