नयी दिल्ली, टाटा स्टील डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड की एक समिति ने डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
इस्पात क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, “निदेशकों की समिति (टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा गठित) ने आज यानी 19 मार्च, 2024 को हुई अपनी बैठक में एनसीडी के मुद्दे पर विचार किया और मंजूरी दे दी।”
गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी परिपक्वता तिथि 26 मार्च, 2027 है।
टाटा स्टील समूह 3.5 करोड़ टन सालाना की कच्चे इस्पात की क्षमता के साथ शीर्ष वैश्विक इस्पात कंपनियों में से है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 0.64 प्रतिशत गिरकर 148.65 रुपये पर बंद हुआ।