गुवाहाटी, 30 दिसंबर (भाषा) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 2025 में 11 नयी ट्रेन शुरू कीं, जिनमें मिजोरम को रेल संपर्क से जोड़ने वाली पहली ट्रेन भी शामिल है। गुवाहाटी में मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि नयी सेवाओं से यात्री सुविधाओं में सुधार होने के साथ ही पूर्वोत्तर और आसपास के क्षेत्रों में रेल संपर्क मजबूत हुआ है।
सितंबर में सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवा शुरू होने के साथ ही मिजोरम ने देश के रेल मानचित्र पर अपनी जगह बना ली। वहीं, गुवाहाटी-सायरंग एक्सप्रेस को दैनिक सेवा के रूप में शुरू किया गया और कोलकाता-सायरंग एक्सप्रेस सप्ताह में तीन बार संचालित की जाने लगी।
गुवाहाटी-उत्तर लखीमपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार और न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाई जाने लगी, जबकि तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस सप्ताह में तीन बार संचालित होने लगी।
एनएफआर की ओर से 2025 में शुरू की गई अन्य ट्रेन में साप्ताहिक सियालदह-जलपाईगुड़ी रोड एक्सप्रेस, हफ्ते में छह दिन चलने वाली दानापुर-जोगबानी वंदे भारत एक्सप्रेस, साप्ताहिक इरोड-जोगबानी अमृत भारत एक्सप्रेस और रोजाना संचालित सिलीगुड़ी-कटिहार एक्सप्रेस शामिल है।
बयान के मुताबिक, एनएफआर ने पर्यटकों को ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों की यात्रा की सुविधा देने के लिए दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा भी शुरू की।