भुवनेश्वर, ओडिशा के पुलिस महानिदेशक अरुण सारंगी ने लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनावों के दौरान नशीले पदार्थ, धन और हथियारों का अवैध परिवहन रोकने के उद्देश्य से पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सारंगी ने सोमवार को कहा कि अंतरराज्यीय सहयोग बैठक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड के साथ की गई थी।
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) और खुफिया एवं अभियान इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आग्नेयास्त्रों, नकदी, शराब और अन्य सामग्री का अवैध परिवहन रोकने के लिए गश्त तेज करने के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के साथ बातचीत करने का भी निर्देश दिया है।
ओडिशा पुलिस ने जनवरी के पहले सप्ताह से ही सभी सीमावर्ती जिलों में सीमा जांच चौकियां स्थापित कर वहां पर्याप्त बल तैनात किया है। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों की जांच की जा रही है और कुछ वाहन जब्त किये गये हैं।
गलत सूचना और फर्जी खबरों पर रोक के लिए उठाए गए कदमों पर डीजीपी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने इसे रोकने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं और ओडिशा पुलिस ने भी एक तंत्र स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी नेतृत्व में एक ‘सोशल मीडिया इकाई’ स्थापित की गई है, जो सोशल मीडिया पर साझा की जाने वाली ऐसी सभी खबरों और सूचनाओं पर बारीकी से नजर रख रही है।