राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का आभार जताया

12_02_2023-jharkhand_governor_1_23326780_104343114 (1)

रांची, झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने तमिलिसाई सौंदरराजन के इस्तीफे के बाद राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।

राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में सेवा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी पाकर धन्य हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी मातृभूमि की सेवा करने की यह बड़ी, अतिरिक्त जिम्मेदारी देने के लिए हमारी प्रिय माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’’