बीएचईएल को एनटीपीसी से 1,600 मेगावाट की तापीय परियोजना का ठेका मिला

bhnl

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसे एनटीपीसी से 1,600 मेगावाट की सिंगरौली अत्याधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-3 की स्थापना के लिए ठेका मिला है।

बीएचईएल ने एक बयान में कहा कि यह संयंत्र उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सिंगरौली में मौजूदा 2,000 मेगावाट के तापीय बिजली स्टेशन (टीपीएस) के पास स्थापित किया जाएगा।

सिंगरौली टीपीएस राज्य में एनटीपीसी का पहला बिजली संयंत्र था, जिसकी स्थापना 1982 में हुई थी।

बयान में कहा गया कि सिंगरौली में बीएचईएल ने पहले जो मशीनें लगाईं थी, वे चालू होने के बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।