इंफाल, 30 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘लक्षित प्रशिक्षण, प्रतिभा विकास और स्थानीय लीग’ से पूरे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए अवसरों का विस्तार होगा। लोक भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
भल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने संबंधी चौथे उच्च स्तरीय कार्य बल की बैठक में यह बात कही।
इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिजोरम के खेल मंत्री, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सचिव, मणिपुर के मुख्य सचिव व पूर्वोत्तर राज्यों और राज्य खेल विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सिंधिया ने पूर्वोत्तर में खेलों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक केंद्रित और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया और ‘एक खेल एक राज्य’ की अवधारणा का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कोचिंग की गुणवत्ता, प्रतिभाओं की खोज और जमीनी स्तर की प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए गांव से लेकर राज्य स्तर तक टूर्नामेंट आयोजित करने और प्रत्येक राज्य के लिए खेल-विशिष्ट केस स्टडी तैयार करने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने इस दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रित प्रशिक्षण, प्रतिभा विकास और स्थानीय लीग से पूरे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए अवसरों का विस्तार होगा।