उत्तर कोरिया ने किया लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण

0
fgs518rk_north-korea-missile-testafp650_625x300_13_September_21

सियोल, 29 दिसंबर (एपी) उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि उसने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है।

रविवार को किया गया यह परीक्षण अगले साल की शुरुआत में होने वाले सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ के अधिवेशन से पहले उत्तर कोरिया का नवीनतम शक्ति प्रदर्शन है। पांच साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन पर दुनिया की नजरें टिकी हैं, जहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर अपनी नयी प्राथमिकताओं को स्पष्ट कर सकते हैं।

आधिकारिक समाचार समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम ने रविवार को पश्चिमी तट से किए गए इन परीक्षणों पर ‘‘संतोष’’ व्यक्त किया। किम ने कहा कि यह बाहरी सुरक्षा खतरों के मद्देनजर आत्मरक्षा के अधिकार और युद्ध से निपटने में देश की शक्ति का परीक्षण है।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने पुष्टि की है कि रविवार सुबह उत्तर कोरिया के राजधानी क्षेत्र से कई क्रूज मिसाइल दागी गईं।

दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने गठबंधन के माध्यम से किसी भी संभावित उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण पर रोक लगाई है। हालांकि, क्रूज मिसाइल परीक्षणों पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन ये अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये कम ऊंचाई पर उड़ान भरकर रडार की नजर से बच निकलने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *