अबूधाबी नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के प्लेऑफ में प्रवेश किया

0
1738472899458_Gulf-Gaints888

दुबई, 29 दिसंबर (भाषा) माइकल पेप्पर और फिल साल्ट की शानदार पारियों की मदद से अबूधाबी नाइट राइडर्स ने लीग चरण के आखिरी मैच में गल्फ जायंट्स को 32 रन से हराकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई।

नाइट राइडर्स अब एक जनवरी को एलिमिनेटर में दुबई कैपिटल्स का सामना करेगा। डेजर्ट वाइपर्स मंगलवार को क्वालीफायर एक में एमआई एमिरेट्स से भिड़ेगा।

पेप्पर (51 गेंदों में 83 रन) और साल्ट (56 गेंदों में नाबाद 72 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की मदद से नाइट राइडर्स ने एक विकेट पर 179 रन बनाए।

इसके जवाब में गल्फ जायंट्स की टीम नौ विकेट पर 147 रन ही बना पाई। उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें मोईन अली ने 49 गेंद पर 79 रन बनाए। नाइट राइडर्स की तरफ से जेसन होल्डर और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *