हमीरपुर(हिप्र), हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पलटवार किया।
ठाकुर ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने परिवार को नहीं संभाल सकती’’ और ‘‘अपनी विफलताओं के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रही है’’।
हमीरपुर जिले के नादौन कस्वा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य की जनता सुक्खू सरकार के जनविरोधी रुख से तंग आ चुकी है जबकि कांग्रेस विधायक सरकार की कार्य प्रणाली से तंग आ चुके हैं।
इससे पहले, ठाकुर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नादौन विधानसभा क्षेत्र में एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना महत्वपूर्ण है।
ठाकुर ने कहा, “भाजपा विकास के मुद्दे पर देश में चुनाव लड़ेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट जीतेगी।’’
उन्होंने लोगों से उनके कल्याण के लिए भाजपा का साथ देने और कांग्रेस व उसके सहयोगियों के जनविरोधी एवं राष्ट्रविरोधी एजेंडे को खारिज करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 2,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई, जिनमें से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सड़कों के लिए 850 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।