महिला एचआईएल के दूसरे सत्र में घरेलू दर्शकों की मदद से दबदबा बनाना चाहेगी रांची रॉयल्स

0
sdr4edsxz

रांची, 27 दिसंबर (भाषा) रांची रॉयल्स घरेलू दर्शकों के समर्थन का लाभ उठाकर रविवार से यहां शुरू हो रही चार टीमों की महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में दबदबा कायम करने की कोशिश करेगी जबकि जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की नजरें खिताब अपने नाम करने पर लगी होंगी।

मेजबान टीम पिछले सत्र की कुछ उथल-पुथल के बाद टूर्नामेंट में खेल रही है क्योंकि शुरूआती सत्र की विजेता ओडिशा वॉरियर्स (महिला टीम) ने पहले सत्र के बाद हटने का फैसला किया और उसके बाद उनकी जगह रांची रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने ली।

नयी रांची रॉयल्स की टीम ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों और मुख्य कोर को बरकरार रखते हुए दूसरे सत्र में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नयी पहचान के साथ शुरुआत की है।

यह टूर्नामेंट पूरी तरह से यहां स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा जो ‘डबल राउंड-रॉबिन’ प्रारूप में होगा। प्रत्येक टीम लीग चरण में अन्य टीमों से दो बार खेलेगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें 10 जनवरी को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

एचआईएल भारत की शीर्ष खिलाड़ियों को आगे के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका भी देगी। भारत के अंतरराष्ट्रीय सत्र का समापन सितंबर-अक्टूबर 2026 में जापान में होने वाले एशियाई खेलों के साथ होगा।

ओडिशा वॉरियर्स ने पिछले सत्र में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हराकर खिताब जीता था। नए सत्र में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है क्योंकि राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।

रांची रॉयल्स और जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के अलावा दिल्ली एसजी पाइपर्स और श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स प्रतियोगिता की अन्य टीम हैं।

सभी टीमें लगभग समान रूप से मजबूत हैं जिनके पास नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन और ब्रिटेन की शीर्ष विदेशी खिलाड़ी हैं।

तेरह दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले मुकाबले में रविवार रात को रांची रॉयल्स का सामना एसजी पाइपर्स से होगा।

रांची रॉयल्स की कप्तान निक्की प्रधान ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम नए सत्र की शुरुआत अपने घरेलू मैदान रांची में कर रहे हैं जहां हॉकी के प्रति गजब का जुनून है। हमारी टीम पहले ही मैच से आक्रामक हॉकी खेलने के लिए उत्साहित है। ’’

एसजी पाइपर्स की कप्तान और भारत की सीनियर खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में एसजी पाइपर्स वापसी की मानसिकता के इरादे से खेलेगी। टीम में अंतरराष्ट्रीय अनुभव और भारतीय खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है। ’’

जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब और भारतीय गोलकीपर सविता ने कहा कि पिछले सत्र में उपविजेता रहने से टीम इस बार खिताब जीतने के लिए बेताब है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में खिताब के इतने करीब पहुंचकर चूक जाने से हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। हम पिछले साल के दर्द को इस साल की प्रेरणा में बदलने के लिए तैयार हैं। हम अपने खेल की शैली से प्रशंसकों को प्रेरित करना चाहते हैं। ’’

उनकी सह-कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, ‘‘हमारे लिए हर समय कड़े इरादे के साथ खेलना अहम है। अगर हम अनुशासित रहें, मिडफील्ड पर नियंत्रण रखें और अहम मौकों पर खुद पर भरोसा रखें तो हमें पूरा विश्वास है कि हम इस सत्र में खिताबी मुकाबले तक पहुंच सकते हैं। ’’

श्राची बंगाल टाइगर्स की कप्तान वंदना कटारिया ने कहा, ‘‘यह विशेष ग्रुप है जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने की जबरदस्त भूख है। हम हर प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी से डरते नहीं। अगर हम एक इकाई के रूप दबाव के क्षणों में संयम बनाए रखें, तो श्राची बंगाल टाइगर्स खिताब की प्रबल दावेदार हो सकती है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *