‘चार्जएमओडी’ देशभर में 1,200 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर लगाएगा

ev_charging

कोच्चि, केरल के ऊर्जा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप, ‘चार्जएमओडी’ ने अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा है कि वह पूरे भारत में 1,200 और केरल में 600 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर लगाएगी।

कंपनी ने इसी सप्ताह एक बयान में कहा था कि वह भारत के विभिन्न राज्यों में 1,000 धीमे चार्जर और 200 तेज चार्जर स्थापित करने और केरल में 500 धीमे चार्जर और 100 तेज चार्जर स्थापित करने की योजना बना रही है।

बयान में कहा गया कि यह विस्तार केरल में मौजूदा 1,500 चार्जिंग स्टेशन और पूरे भारत में 2,000 स्टेशन के अतिरिक्त है।

कंपनी ने कहा कि वह 120 किलोवाट से 340 किलोवाट तक की क्षमता वाले ‘अल्ट्रा फास्ट’ (बहुत तेज) चार्जर स्थापित करने के लिए तैयार है, जिससे देश भर में ईवी उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ेगी।

चार्जएमओडी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एम रमनुन्नी ने कहा कि चार इंजीनियरिंग छात्रों की अगुवाई वाला स्टार्टअप अब एक बड़ा उद्यम बन गया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने भारत में ईवी चार्जिंग का एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग उद्योग में नए मानक स्थापित किए हैं।