दिल्ली हवाई अड्डे पर एसईजेड, मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित करने की मंजूरी

1200-675-20992714-thumbnail-16x9-air

नयी दिल्ली, दिल्ली के उप-राज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डा पर पांच एकड़ क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) और मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफटीजेड) स्थापित करने की मंजूरी दे दी।

उप-राज्यपाल कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, “एसईजेड हवाई अड्डे के परिसर में निर्यात, भंडारण, व्यापार और संबंधित सेवाओं के प्रावधानों के जरिए आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।”

इसमें कहा गया कि इस कदम से आवेदन, लाइसेंसिंग, मंजूरी और अन्य नियमों के संदर्भ में प्रक्रियात्मक जटिलताओं में कमी आएगी तथा उद्यमियों को कर लाभ भी मिलेगा।

अधिसूचना के अनुसार, इस कदम से लॉजिस्टिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर तैयार होंगे और आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।

उप-राज्यपाल कार्यालय के बयान के अनुसार, “नागर विमानन मंत्रालय ने दिल्ली को एक पायलट हवाई माल परिवहन केंद्र के रूप में पहचाना है, जिसके लिए पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के बुनियादी ढांचे की जरूरत है। हवाई अड्डा संचालक डायल ने पहले ही हवाई अड्डे पर दो माल परिवहन टर्मिनल और लॉजिस्टिक केंद्र विकसित करके पहली और दूसरी श्रेणी के बुनियादी ढांचे का विकास किया है। हवाईअड्डा परिसर में एसईजेड/एफटीजेड बनने के बाद यह तीसरी श्रेणी को भी हासिल कर लेगा।”