कैस्ट्रॉल इंडिया के लिए स्टोनपीक, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड खुली पेशकश लाएंगे

0
wfewdews

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म स्टोनपीक मौजूदा कारोबारी मूल्य से प्रीमियम पर कैस्ट्रॉल की भारतीय इकाई में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएंगे। शेयर बाजार को यह जानकारी दी गई।

यह खुली पेशकश 25.71 करोड़ शेयरों के लिए होगी, और इसे मूल कंपनी बीपी से कैस्ट्रॉल के अधिग्रहण के लिए हुए सौदे के बाद लाया जा रहा है।

स्टोनपीक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरधारकों को प्रति शेयर 194.04 रुपये की पेशकश करेंगे, जो बुधवार के बंद भाव से 2.5 प्रतिशत अधिक है। कैस्ट्रॉल इंडिया का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 191.40 रुपये के भाव पर था।

कैस्ट्रॉल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया, ”अधिग्रहणकर्ता और उसके साथ मिलकर काम करने वाले व्यक्ति (पीएसी) सार्वजनिक शेयरधारकों से 25.71 करोड़ इक्विटी शेयर, जो कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है, को खरीदने के लिए यह खुली पेशकश ला रहे हैं। प्रति शेयर 194.04 रुपये की कीमत पर सौदे का कुल मूल्य 4,990 करोड़ रुपये तक हो सकता है।”

ब्रिटेन की बीपी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने कैस्ट्रॉल लुब्रिकेंट्स कारोबार में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग छह अरब अमेरिकी डॉलर में अमेरिकी निवेश कंपनी स्टोनपीक को बेचने का सौदा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *