नयी दिल्ली पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन एस्टेट में उनके नाम पर एक सड़क का उद्घाटन किया।
सुबह में, एक साथ चुनाव कराने पर उच्च स्तरीय समिति के कुछ सदस्यों के साथ कोविंद ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में समिति की रिपोर्ट सौंपने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
कोविंद ने सोशल मीडिया पर इसके लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज राष्ट्रपति भवन में मेरे नाम पर बनी सड़क यानी ‘वीथि’ के उद्घाटन पर सम्मानित महसूस किया। हमारी विरासत को संरक्षित करने का यह महत्वपूर्ण कार्य समावेशिता और सांस्कृतिक गौरव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस भाव के लिए आभारी हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में उनकी और उनकी पत्नी सविता कोविंद की तस्वीर और यादगार वस्तुओं का अनावरण करने वाले मुर्मू के ‘सहृदय’ भाव से वह बहुत प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा, “हमारी विरासत को संजोया और मनाया जाता देखना सम्मान की बात है। मैं इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।”