मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुंबई स्थित अभ्युदय सहकारी बैंक की सलाहकार समिति का बृहस्पतिवार को पुनर्गठन कर दिया।
आरबीआई ने पिछले साल नवंबर में ‘खराब कामकाजी प्रशासन’ को लेकर चिंता पैदा होने पर अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। इसके साथ बैंक से संबंधित मामलों की देखरेख के लिए एक प्रशासक भी नियुक्त किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक इसके प्रशासक हैं।
चार मार्च को बैंक की सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र छाजेड़ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। आरबीआई ने कहा कि छाजेड़ के स्थान पर तत्काल प्रभाव से देवेंद्र कुमार को सदस्य नियुक्त करने और पैनल का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है।
इस समिति के अन्य दो सदस्य वेंकटेश हेगड़े (पूर्व महाप्रबंधक, एसबीआई) और सुहास गोखले (पूर्व प्रबंध निदेशक, कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड) हैं।
आरबीआई ने पिछले साल अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए कहा था कि बैंक में खराब प्रशासन मानकों से उत्पन्न कुछ भौतिक चिंताओं के कारण सहकारी बैंक के खिलाफ कार्रवाई जरूरी हो गई थी।
हालांकि, आरबीआई ने बैंक पर कोई व्यावसायिक प्रतिबंध नहीं लगाया था और बैंक को अपनी सामान्य बैंकिंग गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी गई थी।