पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ सकता है दिल्ली का मौसम, प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखें: सिरसा

0
ddwdscsz

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि बेशक वायु गुणवत्ता में अस्थायी सुधार के बाद चरणबृद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप-चार) के प्रतिबंध हट गए हों, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखें।

उन्होंने आगाह किया कि आसन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम की स्थिति फिर से बिगड़ सकती है।

मीडिया को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि मौसम प्रतिकूल होने की संभावना है, जिससे घनी धुंध और कोहरे की आशंका बढ़ेगी व प्रदूषण स्तर फिर बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा, “मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। मौसम दोबारा बिगड़ेगा और धुंध की मोटी चादर चढ़ने के प्रबल आसार हैं।”

मंत्री ने प्रतिबंधों में ढील के बावजूद लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों से वैध ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र’ (पीयूसी) के बिना वाहन न चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।

सिरसा ने कहा, “50 प्रतिशत कर्मचारियों के घर से काम करने का नियम भले ही वापस ले लिया गया हो, लेकिन मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि बेहद जरूरी होने पर ही निजी वाहनों का इस्तेमाल करें।”

सामुदायिक भागीदारी पर जोर देते हुए मंत्री ने नागरिकों से कूड़ा न जलाने और रात में अलाव न जलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि खरपतवार जलाना वायु प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है, इसलिए शहर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

मौसम बिगड़ने पर कोहरे के धुंध में बदलने की आशंका जताते हुए सिरसा ने कहा कि प्रदूषण में नयी बढ़ोतरी रोकने के लिए दिल्ली को बेहद सर्तक रहना होगा।

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में दिखी साफ हवा ज्यादा समय तक ऐसी ही रहेगी, इसकी गारंटी नहीं है। दिल्ली की हवा को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।”

बीएस-छह मानकों से नीचे के वाहनों के प्रवेश पर सिरसा ने स्पष्ट किया कि ग्रैप-चार हटने के बाद फिलहाल ऐसे वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है, हालांकि ऐसे वाहनों से बचना बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *