लोकसभा का टिकट फिर से मिलने के बाद मथुरा पहुंची हेमा मालिनी का स्वागत

2024_3image_17_09_294275500untitled488833

मथुरा (उप्र), भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में एक बार फिर शामिल किए जाने के बाद स्थानीय सांसद हेमा मालिनी के मथुरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया ।

हेमा मालिनी ने खुद को कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित बताते हुये ब्रजवासियों की इच्छा के अनुसार मथुरा में हर अपेक्षित विकास कार्य कराने का वादा किया। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्हें हर क्षेत्र से लिखित प्रस्ताव देने के लिये भी कहा।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव अभियान की भी शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि आप सभी के सुझावों के आधार पर ही भाजपा का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। हम विकसित मथुरा के लक्ष्य पर काम करें।