भाजपा को अपने वित्तीय लेन-देन पर ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए: खरगे

volacgo8_mallikarjun-kharge-ani_625x300_21_July_23

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर चंदा हासिल करने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने वित्तीय लेन-देन पर ‘श्वेत पत्र’ लाना चाहिए।

खरगे ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ क्या अधिक चंदा पाने के लिए यह ब्लैकमेल, रंगदारी, लूट और जबरदस्ती थी ? ताजा जांच से पता चलता है कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के छापों के बाद 15 और कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया, जिससे कुल मिलाकर 45 कंपनियों ने भाजपा को लगभग 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।’’ उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक, चार ‘शेल’ कंपनियों ने भी भाजपा को पैसे दिए।

खरगे ने आरोप लगाया कि ‘‘तानाशाह मोदी सरकार’’ ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, जबकि वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके पैसे निकालती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने अपने लूट के खजाने को भरने के लिए असंवैधानिक और अवैध चुनावी बांड का इस्तेमाल किया और अपने चंदे की लूट को 10 गुना बढ़ाने के लिए चुनावी ट्रस्ट में भी हेरफेर किया है।’’ उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को ‘‘लोकतंत्र की जननी’’ की चिंता है तो उसे स्वतंत्र जांच के माध्यम से अपने वित्तीय लेन-देन पर श्वेत पत्र लाना चाहिए।’’