प्रधानमंत्री मोदी ने सिख नव वर्ष की शुरुआत पर बधाई दी

full51170

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिख नववर्ष की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि सिख गुरुओं की शिक्षा का प्रकाश पूरे विश्व को जगमग करता रहे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सिख नव वर्ष की शुरुआत पर शुभकामनाएं। वाहेगुरु की असीम कृपा सभी जीव-जगत को कल्याण और समृद्धि प्रदान करे। गुरु साहिब का ज्ञान हमारे समाज को उज्ज्वल मार्गदर्शन से प्रज्‍जवलित करता रहे।’’

उन्होंने अंग्रेजी के साथ साथ पंजाबी भाषा में यह पोस्ट किया।

सिख सम्प्रदाय नानकशाही कैलेन्डर का अनुसरण करता है। सिख नव वर्ष एवं चैत माह में संक्रान्ति पर्व को सिख समुदाय के लोग बेहद श्रद्धा के साथ मनाते हैं।