एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का आंकड़ा पार किया

5-jan-image-1-1672927444

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष में 400 अरब यूनिट (बीयू) के आंकड़े को पार कर गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 399.3 अरब यूनिट का बिजली उत्पादन किया था।

बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में 13 मार्च तक एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने 77.06 प्रतिशत का क्षमता इस्तेमाल (पीएलएफ) दर्ज किया।

चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने एक सितंबर, 2023 को 142.8 करोड़ यूनिट का एक दिन में अबतक का सबसे अधिक उत्पादन दर्ज किया था।

एनटीपीसी की स्थापित क्षमता 75.4 गीगावाट है, जबकि पांच गीगावाट की नवीकरणीय सहित 18 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है।

कंपनी वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।