भाजपा चरण सिंह के आदर्शों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: किसान दिवस पर योगी आदित्यनाथ

0
cdwdwqsdw

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन गांवों, गरीबों, वंचितों और किसानों के कल्याण तथा समृद्धि के लिए समर्पित कर दिया।

योगी किसान दिवस के रूप में मनाई जाने वाली चरण सिंह की जयंती पर किसान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘‘डबल इंजन सरकार’’ किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने और भारत रत्न से सम्मानित किसान नेता के आदर्शों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

योगी ने सिंह की 123वीं जयंती पर किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उनका परिश्रम नमन करने योग्य है। उन्होंने किसान समृद्धि योजना के तहत ट्रैक्टर पाने वाले किसानों के चेहरे की ‘‘चमक’’ का भी जिक्र किया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विधान भवन प्रांगण स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘किसान सम्मान दिवस’ पर किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी। साथ ही किसानों, वैज्ञानिकों, एफपीओ आदि को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी लखनऊ की प्लॉट आवंटन प्रक्रिया की बटन दबाकर शुरुआत की।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी मेहनत से किसानों ने प्रगति की है और 2014 में जब नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली, तब पहली बार किसान भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से जोड़ा गया, फिर एक-एक करके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी की गारंटी हो या बीज से लेकर बाजार तक किसानों की सुविधाओं को बढ़ाया गया।’’

योगी ने सिंह को स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देकर किसानों का मान बढ़ाया और लघु व सीमांत किसानों के लिए कृषि ऋण मोचन कार्यक्रम लागू किया।

मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह के वक्तव्य का जिक्र किया और कहा, ‘‘वह हमेशा देश, गांव व किसान के हित में काम करते थे। वह कहते थे कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता। ग्रामीण भारत ही असली भारत है।’’

मेरठ के नूरपुर में 1902 में जन्मे दिग्गज जमीनी नेता चरण सिंह ने 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, धर्मपाल सिंह, डॉ. संजय निषाद, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत भाजपा व रालोद के कई विधायक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *