हाजिमे ओटा यामाहा मोटर इंडिया समूह के नये चेयरमैन नियुक्त

0
sddewsdswa

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने हाजिमे ओटा को यामाहा मोटर इंडिया समूह का नया चेयरमैन नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की। वह एक जनवरी, 2026 से कार्यभार संभालेंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार, भारत में नियुक्ति से पहले, ओटा यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड में कार्यकारी अधिकारी तथा जापान स्थित कंपनी के वैश्विक मुख्यालय में कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी सेंटर के मुख्य महाप्रबंधक (सीएसओ) के रूप में सेवा दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कॉरपोरेट रणनीति, सतत विकास पहल और डिजिटल रणनीति का नेतृत्व किया।

ओटा ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘ भारत में यामाहा का नेतृत्व करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरा ध्यान ऐसे उत्पाद पेश कर ब्रांड को मजबूत करने पर रहेगा जो यामाहा की वैश्विक इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के साथ सहज रूप से जोड़ते हों।’’

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे गतिशील और विविधतापूर्ण दोपहिया वाहन बाजारों में से एक है। भारतीय उपभोक्ताओं, खासकर युवाओं की तेजी से बदलती आकांक्षाएं प्रीमियम उत्पादों, नवाचार एवं ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण पर ध्यान देने की यामाहा की नीति के साथ पूरी तरह मेल खाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *