2 सितंबर, 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक होटल बिज़नेस से ताल्लुक रखने वाले परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस सहर बांबा अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी करने के बाद जयहिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के इरादे से सपनों के महानगर मुंबई आ गई।
यहां आकर उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन्स से जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री हासिल की।
लेकिन जैसा अक्सर होता है, सपनों के इस महानगर में आते ही किसी भी खूबसूरत लड़की का मन फिल्मों में काम करने के लिए कुलाचें मारने लगता है, ऐसा ही कुछ सहर के साथ भी हुआ।
बॉलीवुड के स्ट्रगलर्स के लिए मशहूर अंधेरी के आरामनगर इलाके में रहते हुए वह रोज ऑडिशंन देने जाने लगीं । उनके ऑडिशंस देने का यह सिलसिला उस वक्त खत्म हुआ जब उन्हें सनी देओल के बेटे करण देओल के अपोजिट ‘पल पल दिल के साथ’ (2019) का ऑफर मिला।
कहा जाता है कि मुम्बई में जब सहर ने फ्रैश फेस प्रतियोगिता जीती, उसके बाद ही उन्हें सनी देओल ने नोटिस किया था लेकिन सहर की बदकिस्मती रही कि फिल्म ‘पल पल दिल के साथ’ (2019) बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप हो गई।
इसके बाद लगभग 4 साल के लंबे गैप के बाद पिछले साल वह फिल्म ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ (2024) में नजर आईं लेकिन इसमें भी उनका काम अनदेखा रह गया।
‘पल पल दिल के साथ’ (2019) की नाकामी के बाद जब वह बेकारी के दौर में थीं. उन्होंने ‘द एम्पायर’ (2021) और ‘दिल बेकरार’ (2021) जैसे टीवी शो में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन इस तरह भी कोई बात नहीं बन सकी।
उस दौरान सहर ने सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी के साथ म्यूजिक वीडियो ‘इश्क नहीं करते’ भी किया था।
सहर बांबा के करियर में जो काम उनकी दो फिल्में और दो टीवी शो नहीं कर सके, वही काम उनकी ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने कर दिया।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व्दारा बतौर निर्देशक पहले प्रोजैक्ट ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में सहर बांबा बॉबी देओल और लक्ष्य के साथ करिशमा तलवार के अहम रोल में नजर आईं। इसके बाद उनके पास काफी काम आ रहा है।