परवेज खान एनसीएए चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर रहे

parvez-khan

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय एथलीट परवेज खान बोस्टन में आयोजित की गई अमेरिका की एनसीएए चैंपियनशिप में एक मील ट्रैक स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे।

परवेज एनसीएए चैंपियनशिप की ट्रैक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। फाइनल में उन्होंने 4 मिनट 03.05 सेकंड का समय लिया और उन्हें सातवें स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

इस 19 वर्षीय एथलीट ने इससे पहले प्रारंभिक दौड़ में 3 मिनट 57.126 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था। परवेज इस प्रतियोगिता में फ्लोरिडा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

हरियाणा के रहने वाले परवेज ने 2022 के राष्ट्रीय खेलों में 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।