नेशनल हेराल्ड मामले में अगले सप्ताह दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होंगे शिवकुमार

0
Zasderewsa

बेलगावी (कर्नाटक), 19 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के तहत दिल्ली पुलिस को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए अगले सप्ताह उसके समक्ष पेश होंगे।

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के तहत वित्तीय और लेनदेन संबंधी विवरण के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार को नोटिस जारी किया था।

शिवकुमार ने एक सवाल पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा था कि मैं विधानसभा सत्र के बाद अगले सप्ताह आऊंगा। मैं जरूर जाऊंगा।”

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के नोटिस में कहा गया कि शिवकुमार के पास कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इस साल तीन अक्टूबर को दर्ज किए गए नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित “महत्वपूर्ण जानकारी” होने की संभावना है।

ईओडब्ल्यू ने 29 नवंबर को जारी नोटिस में शिवकुमार को 19 दिसंबर तक उसके समक्ष पेश होने या मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा था। शिवकुमार ने कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस से प्राथमिकी की प्रति मांगी थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र द्वारा उन्हें “भ्रष्टाचार का पितामह” कहे जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें समय पर जवाब दिया जाएगा।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘विजयेंद्र को जवाब दूंगा…उन्होंने हमें (राज्य कांग्रेस सरकार को) कांग्रेस पार्टी का एटीएम कहा है। उन्हें इसे साबित करना होगा। इसलिए मुझे जो कहना था कह दिया है। वह कैसे कह सकते हैं कि यह एटीएम है और आरोप लगा सकते हैं कि खजाने खाली किए जा रहे हैं और पैसा (कांग्रेस आलाकमान को) भेजा जा रहा है? समय आने पर मैं उन्हें जवाब दूंगा।”

विजयेंद्र ने उपमुख्यमंत्री द्वारा उन्हें “वसूली का राजा” कहे जाने पर पलटवार किया था, और कांग्रेस सरकार पर पार्टी आलाकमान को धन देने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *