निर्वाचन आयोग गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ करेगा बैठक

नयी दिल्ली,  लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग के अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल से मुलाकात कर राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर चर्चा करेंगे।

यह बैठक चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ दिन पहले हो रही है।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 3.4 लाख जवानों की मांग की है।

देश भर में लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं, आयोग देश भर में लगभग 12.5 लाख मतदान केंद्र स्थापित करेगा। निर्वाचन आयोग रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा।