लंदन, 19 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने बृहस्पतिवार को अमेरिका में ब्रिटेन के नए राजदूत की नियुक्ति की। यह नियुक्ति उस राजनयिक की जगह की गई है, जिन्हें यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधों के कारण पद से हटा दिया गया था।
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के मौजूदा स्थायी प्रतिनिधि क्रिश्चियन टर्नर अब पीटर मैंडेलसन की जगह लेंगे, जिन्हें एपस्टीन के साथ दोस्ती के कारण सितंबर में बर्खास्त कर दिया गया था।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूरोप की आलोचना कर रहे हैं, वहीं स्टॉर्मर तथा उनके यूरोपीय समकक्ष यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से होने वाली किसी भी शांति योजना में कीव असुरक्षित न रह जाए।
स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘ब्रिटेन और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है और एक उत्कृष्ट राजनयिक के रूप में क्रिश्चियन का व्यापक अनुभव इस विशिष्ट और करीबी संबंध को मजबूत करेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि यह आगे भी फलता-फूलता रहे।’’
अनुभवी राजनयिक टर्नर अमेरिका की सहमति के बाद यह पद संभालेंगे। इससे पहले वह विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में राजनीतिक निदेशक रह चुके हैं और पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त भी रहे हैं।
अनुभवी नेता मैंडेलसन ने मई में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की घोषणा के समय ट्रंप प्रशासन को ब्रिटिश वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।