नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को तेलंगाना के ‘राष्ट्रपति निलयम’ में आगंतुक सुविधा केंद्र (वीएफसी) का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। ये केंद्र लोगों को देश की समृद्ध विरासत से जोड़ने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि ‘राष्ट्रपति निलयम’ में अलग-अलग तरह के ऐतिहासिक आकर्षण हैं, जिनमें लकड़ी के झंडे की 120 फुट की ऐतिहासिक प्रतिकृति, जय हिंद बावड़ी, भूलभुलैया उद्यान, बच्चों का पार्क और ‘रॉक गार्डन’ में शिव और नंदी बैल की मूर्तियां शामिल हैं।
मुर्मू ने कहा कि ये उद्यान, आगंतुकों को देश की सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में मुर्मू के हवाले से कहा गया कि वीएफसी लोगों को देश की समृद्ध विरासत से जोड़ने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।
राष्ट्रपति के दक्षिणी प्रवास को छोड़कर ‘राष्ट्रपति निलयम’ पूरे वर्ष आम जनता के लिए खुला रहता है। आगंतुक ऑनलाइन बुक कर इस केंद्र का आनंद उठा सकते हैं।