मुंबई, अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 229.04 अंक गिरकर 73,448.09 अंक पर आ गया।
एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 63.15 अंक फिसलकर 22,293.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले और सन फार्मा में बढ़त की स्थिति रही।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी दर्ज की गई।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 82.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 574.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
घरेलू बाजार में कई दिनों तक रिकॉर्डतोड़ तेजी रहने के बाद मंगलवार को गिरावट रही थी। सेंसेक्स 195.16 अंकों की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक और निफ्टी 49.30 अंक कमजोर होकर 22,356.30 अंक पर बंद हुआ था।