एल कैटरटन ने हल्दीराम के साथ साझेदारी की, कंपनी में हासिल की हिस्सेदारी

0
sderedsaw34

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) प्रमुख वैश्विक उपभोक्ता-केंद्रित निवेश कंपनी एल कैटरटन ने हल्दीराम के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और देश के प्रमुख ‘स्नैक्स’ एवं खाद्य ब्रांड में हिस्सेदारी हासिल की है।

एल कैटरटन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि निवेश या मूल्यांकन का कोई विवरण साझा नहीं किया।

कंपनी ने कहा, ‘‘ उसने हल्दीराम के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और इसमें निवेश किया है। इस सहयोग का उद्देश्य हल्दीराम की देश के भीतर बाजार में अग्रणी स्थिति को मजबूत करना और मजबूत आधारभूत संरचना, ब्रांड प्रतिष्ठा एवं वृद्धि क्षमता के आधार पर इसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार को तेज करना है।’’

इस साल की शुरुआत में, भारत की सबसे बड़ी ‘पैकेज्ड’ नाश्ते एवं मिठाई बनाने वाली कंपनी ने तीन रणनीतिक निवेशकों सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक, अल्फा वेव ग्लोबल और इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) को हिस्सेदारी बेची थी।

उस समय भी सौदे का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया था, लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना था कि यह 10 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 85,000 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन पर किया गया।

एल कैटरटन के पास विश्वभर में ‘पैकेज्ड’ खाद्य क्षेत्र में ब्रांड खड़ा करने का व्यापक अनुभव है। इस क्षेत्र में इसके वर्तमान और पूर्व निवेशों में चोलुला हॉट सॉस, फार्मले, फेरारा कैंडी कंपनी, गुडलेस, केटल फूड्स, कोडियाक, लिटिल मूनस, नॉटको, प्लांटेड और प्लम ऑर्गेनिक्स शामिल हैं।

भारत में एल कैटरटन का नेतृत्व संजीव मेहता कर रहे हैं, जो वर्तमान में इसके कार्यकारी चेयरमैन हैं।

मेहता ने कहा, “हमें हल्दीराम का समर्थन करने और भारत के विकसित एवं फलते-फूलते उपभोक्ता बाजार में और वृद्धि करने के साथ-साथ इसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार को प्रोत्साहित करने का मौका पाकर खुशी है।’’

राजस्थान के बीकानेर में गंगा भिषेन अग्रवाल द्वारा 1937 में एक खुदरा मिठाई एवं नमकीन की दुकान के रूप में स्थापित ‘हल्दीराम’ के उत्पाद आज 80 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *