हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को अपने शीतकालीन प्रवास के लिए सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम पहुंचीं।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, उपमुख्यमंत्री मल्लु भट्टी विक्रमार्क और तेलंगाना के मंत्रियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने हकीमपेट स्थित वायुसेना स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत किया।
राष्ट्रपति 22 दिसंबर तक राष्ट्रपति निलयम में रहेंगी।
मुर्मू 19 दिसंबर को तेलंगाना लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के लिए एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 20 दिसंबर को राष्ट्रपति हैदराबाद में ब्रह्मा कुमारी शांति सरोवर द्वारा अपनी 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘भारत का शाश्वत ज्ञान: शांति और प्रगति के मार्ग’ विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति वर्ष में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम का दौरा करती हैं और आधिकारिक कामकाज निपटाती हैं।
शिमला स्थित ‘द रिट्रीट बिल्डिंग’ और हैदराबाद स्थित ‘राष्ट्रपति निलयम’ दोनों राष्ट्रपति के विश्राम स्थल हैं।
उत्तर और दक्षिण में स्थित ये स्थान देश की विविध संस्कृतियों और लोगों की एकता का प्रतीक हैं।
शहर के बोलारम में स्थित राष्ट्रपति निलयम भवन को भारत की स्वतंत्रता के बाद हैदराबाद के निजाम से ले कर राष्ट्रपति सचिवालय को सौंप दिया गया था।
1860 में निर्मित, इस इमारत का कुल क्षेत्रफल 90 एकड़ है। एक मंजिला इस इमारत में 11 कमरे हैं। इसके अलावा, इसमें एक भोजन कक्ष, सिनेमा हॉल और अन्य सुविधाएं भी हैं।